अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास
सचेंडी में शुक्रवार देर शाम अराजकतत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। क्षेत्रीय लोगों ने बहुजन संगठन के कार्यकर्ताओं संग आरोपितों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग...
सचेंडी में शुक्रवार देर शाम अराजकतत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। क्षेत्रीय लोगों ने बहुजन संगठन के कार्यकर्ताओं संग आरोपितों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराते हुए रातों-रात नई प्रतिमा लगवाकर माहौल बिगड़ने से बचाया।
सचेंडी के भीमसेन में ग्राम समाज की जमीन पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। शुक्रवार देर शाम कुछ अराजकतत्वों ने प्रतिमा के चश्मे व सिर के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सचेंडी एसओ शेषनारायण पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बहुजन संगठन के कार्यकर्ताओं और इलाकाई लोगों के साथ बातचीत करते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया। पुलिस ने तुरंत नई प्रतिमा मंगवाकर उसे रातों-रात लगवाकर माहौल बिगड़ने से बचा लिया। एसओ ने बताया कि आरोपितों के बारे में पता कराया जा रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।