Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAtewa Cricket Tournament Amarodha Rajpur and Jhinjhak Reach Semifinals

एपीएल में अमरौधा, राजपुर और झींझक पहुंचे सेमीफाइनल में

Kanpur News - कानपुर देहात में अटेवा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए से अमरौधा और ग्रुप बी से राजपुर और झींझक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमरौधा ने पहले मैच में मलासा को हराया, जबकि राजपुर ने संदलपुर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 2 Jan 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात,संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन ग्रुप ए से अमरौधा व ग्रुप बी से राजपुर और झींझक ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। आयोजित मैच में खेल भावना के साथ ओपीएस की मांग को लेकर मैदान के चारों ओर तख्तियां लगाई गई।

गुरुवार को हुए पहले मैच में गत विजेता अमरौधा ने मलासा अकबरपुर की संयुक्त टीम के साथ हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 142 रन बना दिए। जवाब में मालसा की टीम 94 रनों पर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से विनोद कुमार और अजय प्रताप रहे। वहीं दूसरे मैच में राजपुर की टीम ने संदलपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। संदलपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 89 रन बनाए। आसान लक्ष्य को 9 वें ओवर में ही दो विकेट खोकर राजपुर ने हासिल कर लिया। गेंद और बल्ले से जौहर दिखाने वाले अमित यादव मैन ऑफ द मैच रहे। वही आखिरी मैच में झींझक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट खोकर 117 रन ठोंक दिए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेरापुर टीम 93 रनों पर सिमट गई। इस दौरान बिजली विभाग से विवेक द्विवेदी,मृदुला तिवारी, जिला संयोजक प्रदीप यादव,अखिलेश पाल,अनंत त्रिवेदी,महेंद्र यादव, जावेद खान,अग्नीश कुमार,नौशाद अहमद,त्रिलोक चंद्र,अखिलेश यादव,प्रदीप निरंजन,सीबू सिंह,मानवेंद्र सिंह,इरफान,कपिल कटियार, उमाकांत,गौरव सिंह राजपूत,आयुष चौधरी,रोहित पाल,अमित मिश्रा, अनिकेत यादव,सुधाकर विक्रम,अरविंद, विकास यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें