Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAnshika Wins Silver Medal at 67th National Shooting Championship in Bhopal

राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में अंशिका ने जीता रजत पदक

Kanpur News - कानपुर की अंशिका ने भोपाल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग में रजत पदक जीता। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की ओर से आयोजित 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन भोपाल में हुआ। 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करते हुए अंशिका ने रजत पदक जीता है। यह जानकारी अंशिका के कोच चंद्रमोहन तिवारी ने दी। अंशिका छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे यह दाखिला स्पोर्ट्स कोटा से मिला है। अंशिका ने इससे पहले भी कई पदक व खिताब जीते हैं।

सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करेगी

अंशिका अब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी क्वालीफाई कर लिया है। अंशिका के प्रदर्शन पर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई दी। प्रो. पाठक से रजत पदक विजेता ने कहा कि उसका सपना ओलंपिक में पदक जीतना है। कुलपति प्रो. पाठक ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों ने अंशिका को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें