Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरAnother special train from Bhagalpur from Gandhidham

गांधीधाम से भागलपुर एक और स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गांधीधाम से भागलपुर वाया फर्रुखाबाद, कानपुर-अनवरगंज चलाने का फैसला किया है। संचालन शुक्रवार से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा।...

हिन्दुस्तान टीम कानपुरThu, 26 April 2018 11:49 PM
share Share

रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गांधीधाम से भागलपुर वाया फर्रुखाबाद, कानपुर-अनवरगंज चलाने का फैसला किया है। संचालन शुक्रवार से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा। इसमें पैंट्रीकार की सुविधा भी रहेगी।

एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 09451 हर शुक्रवार को गांधीधाम से 17:40 बजे चलकर कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए सेंट्रल दूसरे दिन रात 23:25 बजे आएगी। पांच मिनट बाद भागलपुर को चलकर वहां दूसरे दिन शाम 18:00 बजे पहुंचेगी। इसका संचालन 27 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई तक रहेगा। इसी तरह 09452 स्पेशल ट्रेन हर सोमवार भागलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दूसरे दिन रात 1:35 बजे कानपुर आएगी और पांच मिनट स्टॉपेज के बाद दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। गुरुवार देरशाम से इसमें बुकिंग शुरू करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें