प्रधान ने लगाये आवास के नाम पर वसूली के आरोप
राजपुर ब्लॉक के मुबारकपुर गांव के प्रधान जितेन्द्र कुमार ने बीडीओ को शिकायत की है कि रोजगार सेवक ने आवास के लाभ के नाम पर लोगों से पैसे वसूले हैं। प्रधान ने वसूली रोकने का प्रयास किया, लेकिन रोजगार...
राजपुर। राजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर के ग्राम प्रधान ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर गांव के ही रोजगार सेवक पर लोगों से आवास का लाभ दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। राजपुर ब्लॉक के मुबारकपुर गांव के प्रधान जितेन्द्र कुमार ने बीडीओ हरगोविंद गुप्ता को लिखित रुप से शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के रोजगार सेवक ने कुछ लोगों से आवास दिलाने के नाम पर रुपये की वसूली की है। इसकी जानकारी आने पर रोजगार सेवक को मना करके लोगों का पैसा वापस करने को कहा तो उसने प्रधान को फर्जी मुकदमें मंे फसाने की धमकी दी। मामले में बीडीओ ने बताया कि शिकायत गंभीर है। मामले की जांच एडीओ अजय कुमार गुप्ता को दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।