Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAll India Vaishya Conference Discusses Caste Census and Political Representation

जातिगत जनगणना से वैश्य समाज को मिलेगी ताकत

Kanpur News - जातिगत जनगणना से वैश्य समाज को मिलेगी ताकत जातिगत जनगणना से वैश्य समाज को मिलेगी ताकत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 11 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
जातिगत जनगणना से वैश्य समाज को मिलेगी ताकत

कानपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी का रविवार को सम्मेलन मर्चेंट् चैंबर में हुआ। प्रदेशभर के वैश्य समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। सरकार की ओर से कराई जा रही जातिगत जनगणना का स्वागत किया। एक देश एक चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि जातिगत जनगणना से वैश्य समाज की वास्तविक संख्या के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे कोई हमें कम आंकने की गलती भी नहीं करेगा। राजनीति में वैश्य समाज की भागीदारी भी बढ़ेगी। उन्होंने राजनीति में वैश्य समाज के घटते प्रतिनिधित्व पर चिंता जताई। समाज के सभी प्रतिनिधियों से जाति वैश्य व उपजाति में उपवर्ग लिखने का आग्रह किया।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बताया, वैश्य समाज की रथयात्रा जल्द पूरे प्रदेश का भ्रमण करेगी। प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष विनायक पोद्दार ने सदस्यता अभियान, संगठन की मजबूती समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। योगेश अग्रवाल, गिरीश बंसल, विदुप अग्रहरि, सचिन अग्रवाल, अरविंद विक्रम चौधरी, नितिन गुप्ता, शिवम बरनवाल, गौरव जैन आदि ने भी संबोधित किया। संचालन शैलेंद्र अग्रहरि ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें