Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAll India Inter University Football Championship Day 4 Highlights

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल में सीएसजेएमयू जीता

Kanpur News - ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल में सीएसजेएमयू जीता ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल में सीएसजेएमयू जीता

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 2 Feb 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल में सीएसजेएमयू जीता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की देखरेख में चल रही आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल (पुरुष) चैम्पियनशिप के चौथे दिन रविवार को अलग-अलग मैदानों पर आठ मैच खेले गए। विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में अलग-अलग आठ जोन की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के मैच आईआईटी कैम्पस, डीपीएस आजाद नगर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मैदान और ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। रविवार को खेले गए पहले मैच में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। दूसरा मैच कोटा विश्वविद्यालय और गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय अमृतसर के बीच हुआ। मैच 2-2 से ड्रा रहा। तीसरा मैच छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के बीच खेला गया। मेजबान छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने 2-0 से जीत दर्ज की। चौथे मैच में वाकओवर मिलने से जेआरएन विश्वविद्यालय उदयपुर ने जीत दर्ज की। यह मुकाबला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ होना था। छठवां मैच ऐडमास विश्वविद्यालय और डीएम यूनिवर्सिटी मणिपुर के बीच हुआ, जिसमें मुकाबला ड्रा रहा। सातवां मैच नागालैंड यूनिवर्सिटी और कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें कलकत्ता विश्वविद्यालय ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए नागालैंड यूनिवर्सिटी को 6-0 से हराया। आठवां मैच स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर और मंगलौर विश्वविद्यालय कर्नाटक के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर ने 4-0 से जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें