Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAir Force Personnel Brutally Beaten for Protesting Drunken Behavior in Patel Nagar

कार सवार नशेबाजों ने एयरफोर्स कर्मी को पीट किया मरणासन्न, मुकदमा

Kanpur News - चकेरी। पटेल नगर में कार में शराब की बोतल फेंककर मारने का विरोध करने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 5 Dec 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

पटेल नगर में कार में शराब की बोतल फेंककर मारने का विरोध करने पर कार सवार नशेबाजों ने एयरफोर्स कर्मी को पीट मरणासन्न कर दिया। पीड़ित के पिता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। रामादेवी के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी संतोष सिंह भदौरिया के अनुसार बेटा अनुज सिंह बीते मंगलवार की रात कार से पटेल नगर स्थित एटीएम में रुपये निकालने गया था। जहां पर पहले से अभिनव सिंह चौहान, अतुल सिंह राठौर, आदर्श राठौर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कार में शराब पी रहे थे। तभी आरोपितों ने शराब की बोतल बेटे की कार की तरफ फेंकी। जिस पर बेटे ने विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज कर बेटे को लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीटा। इससे वह मरणासन्न हो गया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे हैलट और फिर सेवेन एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें