कार सवार नशेबाजों ने एयरफोर्स कर्मी को पीट किया मरणासन्न, मुकदमा
Kanpur News - चकेरी। पटेल नगर में कार में शराब की बोतल फेंककर मारने का विरोध करने पर
पटेल नगर में कार में शराब की बोतल फेंककर मारने का विरोध करने पर कार सवार नशेबाजों ने एयरफोर्स कर्मी को पीट मरणासन्न कर दिया। पीड़ित के पिता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। रामादेवी के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी संतोष सिंह भदौरिया के अनुसार बेटा अनुज सिंह बीते मंगलवार की रात कार से पटेल नगर स्थित एटीएम में रुपये निकालने गया था। जहां पर पहले से अभिनव सिंह चौहान, अतुल सिंह राठौर, आदर्श राठौर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कार में शराब पी रहे थे। तभी आरोपितों ने शराब की बोतल बेटे की कार की तरफ फेंकी। जिस पर बेटे ने विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज कर बेटे को लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीटा। इससे वह मरणासन्न हो गया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे हैलट और फिर सेवेन एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।