Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरAI Training for Polytechnic Teachers at AKTU Lucknow

पॉलीटेक्निक के शिक्षकों को दिया एआई का प्रशिक्षण

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पॉलीटेक्निक के शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण दिया गया। 26 से 28 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 60 पॉलीटेक्निक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 28 Aug 2024 09:12 PM
share Share

कानपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में पॉलीटेक्निक के शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण दिया गया। 26 से 28 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन प्राविधिक शिक्षा विभाग ने किया था, जिसमें प्रदेश के 60 पॉलीटेक्निक संस्थानों के कुल 100 प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के विशेषज्ञ ट्रेनर्स, मीनाक्षी व्यास और वायु त्रिपाठी ने एआई के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इनमें डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, रोबोट ऑटोमेशन प्रोसेस, डीप लर्निंग, कम्प्यूटर विजन, और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के अनुप्रयोग शामिल थे। प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक अन्नावि दिनेश कुमार ने सभी प्रवक्ताओं कहा कि वह प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें