Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरAfternoon and evening reiki by bicycle theft at night

साइकिल से दोपहर-शाम की रेकी, रात में चोरी

गुलमोहर विहार में वकील राम कुमार सिंह के ताला बंद घर में चोरी का नौबस्ता पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। वारदात ढकनापुरवा के सरफरार और गुजैनी के राजू सोनकर उर्फ सुग्गा ने की थी। दोनों ने पहले साइकिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 22 June 2020 11:24 PM
share Share

गुलमोहर विहार में वकील राम कुमार सिंह के ताला बंद घर में चोरी का नौबस्ता पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। वारदात ढकनापुरवा के सरफरार और गुजैनी के राजू सोनकर उर्फ सुग्गा ने की थी। दोनों ने पहले साइकिल से दोपहर और फिर शाम को रेकी की। इसके बाद देर रात वारदात को अनजाम दिया।

एसपी साउथ ने बताया कि अधिवक्ता की ओर से एक सीसीटीवी फुटेज दिया गया था। यह रात करीब पौने दो बजे का था। दो युवक उनके घर से फांदकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। हालांकि, चेहरा साफ नहीं था। टीम को लगाकर 24 घंटे की फुटेज देखी गई। दो युवक पहले दिन में दोपहर करीब दो बजे और दोबारा शाम पौने सात बजे साइकिल से अधिवक्ता के घर के पास चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। उनकी कदकाठी रात के फुटेज के संदिग्धों से काफी मिल रही थी। मुखबिर तंत्र में फुटेज वायरल कराई गई, जिससे सबसे पहले गुजैनी के रविदासपुरम निवासी शातिर राजू सोनकर उर्फ सुग्गा की पहचान हुई। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वारदात कबूल की। बताया कि ढकनापुरवा निवासी सरताज भी वारदात में शामिल था। उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए उसकी ससुराल से चोरी का पूरा माल बरामद किया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ बर्रा, बाबूपुरवा, नौबस्ता, सचेंडी और गोविंदनगर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आशंका निकली निराधार

अधिवक्ता ने एक परिवार के सदस्यों पर चोरी की आशंका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नौबस्ता इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे यकीन हो गया था कि चोरी में शामिल नहीं हैं।

सामान के नहीं मिले खरीदार

आरोपित चोरी किया माल कहीं बेच नहीं पाए। पूछताछ में बताया कि जिन ज्वैलर्स को चोरी का माल बेचते थे, उनकी दुकानें बंद थीं। कोरोना के कारण नए ग्राहक खोज नहीं पाए। इससे माल नहीं बेच पाए। सारा माल सरताज ने अपनी ससुराल में रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें