राज्यमंत्री ने दी अधिवक्ताओं को पच्चीस लाख की सौगात
Kanpur News - -तहसील परिसर में शौचालय, यूरेनल, सड़क व सबमर्सिबल पंप के लिये दी धनराशिसिकंदरा,संवाददाता।तहसील सिकंदरा में अधिवक्ताओं को लघुशंका ,शौच के लिए सुविधा न ह
सिकंदरा,संवाददाता। तहसील सिकंदरा में अधिवक्ताओं को लघुशंका ,शौच के लिए सुविधा न होने पर परेशान होना पड़ता था । वार एसोसिएशन के अध्यक्ष की मांग पर क्षेत्र के विधायक/राज्यमंत्री ने अधिवक्ताओं को पच्चीस लाख की सौगात देकर समस्याओं को निस्तारित किया ।अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिकंदरा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की समस्याओं को संज्ञान में लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने राज्यमंत्री
अजीत सिंह पाल से मिलकर अवगत कराया । उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर अपनी विधायक निधि से पच्चीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति कराकर दी। इसमें 306 मीटर इंटरलॉकिंग ,महिला शौचालय, 2 पुरूष शौचालय, 4 यूरेनल ,1 स्नानागार व एक सबमर्सिबल का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। राज्यमंत्री की ओर से धनराशि जारी होने के साथ ही तहसील परिसर में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य को देखकर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री से मांग रखने के 2 महीने बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसे जल्दी से पूरा कराने के साथ राज्यमंत्री का बार एसोसिएशन की ओर से आभार भी प्रकट किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।