Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsACP Mohsin Khan Under Investigation for Sexual Harassment of IIT PhD Student

यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी पर कसेगा शिकंजा

Kanpur News - आईआईटी में पीएचडी छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में एसीपी मोहसिन खान पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। छात्रा ने कोर्ट में बयान दिया है और सबूत फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने कई सबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी में पीएचडी छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में एसीपी मोहसिन खान पर शिकंजा कस रहा है। उन पर निलंबन और गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। विवचेना पूरी कर परचे काटे जा रहे हैं। छात्रा सोमवार को कोर्ट के समक्ष एसीपी के खिलाफ बयान दे चुकी है। एसआईटी की ओर से एकत्र किए गए सबूतों को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। छात्रा के मोबाइल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है। एसआईटी रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारी सीनियर ऑफिसर्स से बात करेंगे। विधिक राय लेकर मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई सबूत इकट्ठा किए हैं। आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, सीसीटीवी, डीवीआर अपने कब्जे में लिए थे। पुलिस के मुताबिक, रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है। सीसीटीवी फुटेज में भी मोहसिन खान हॉस्टल के अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। वहां पर तैनात कर्मचारी व प्रोफेसरों ने भी इसका बयान दिया है।

एसीपी को तलब किया जाएगा

एसीपी के बयान भी अब एसआईटी दर्ज करेगी। इसके लिए उनको नोटिस देकर बुलाया जाएगा। अभी तक एसआईटी और विवेचक ने एसीपी के बयान नहीं दर्ज किए हैं। एसआईटी ने मामले में अब तक प्रोफेसर, कर्मचारी समेत 17 लोगों के बयान दर्ज किए है। अब जल्द ही गार्ड के बयान को दर्ज किया जाएगा। गार्ड के बयान बुधवार को दर्ज होगे। इसके लिए उनको बुलाया गया है। विवेचक और पूरी एसआईटी बुधवार को बयान दर्ज करेगी। जिससे बची हुई अन्य स्थिति भी साफ हो सके। वहीं विवेचक की ओर से मामले की विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के मुताबिक मामले की विवेचना हो रही है। अब एसीपी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। मोबाइल व फोरेसिंक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें