Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरAcid attack on woman in bus in Kanpur Dehat accused in custody

कानपुर देहात में चलती बस में महिला पर एसिड अटैक, आरोपित हिरासत में

डेरापुर थाने के मड़नापुर गांव की एक महिला पर सिकंदरा में चलती बस में उसके देवर ने तेजाब उड़ेल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन साल पहले पति को छोड़कर वह देवर के साथ ही रह रही थी। पुलिस ने...

Rishi हिन्दुस्तान संवाद, सिकंदरा (कानपुर देहात)Thu, 11 Feb 2021 05:52 PM
share Share
Follow Us on

डेरापुर थाने के मड़नापुर गांव की एक महिला पर सिकंदरा में चलती बस में उसके देवर ने तेजाब उड़ेल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन साल पहले पति को छोड़कर वह देवर के साथ ही रह रही थी। पुलिस ने आरोपित देवर को हिरासत में ले लिया है।
मड़नापुर गांव की पूजा गुरुवार को जरौली, कानपुर से अपनी ननद सीमा के साथ मौसी के यहां मंगलपुर के गांव उड़नवापुर जा रही थी। सिकंदरा में बिरहाना चौराहे के पास देवर अंकित बस में चढ़ा और उसके चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया। इससे बस में अफरा तफरी मच गई। पूजा के चिल्लाने और उसकी हालत देख और लोगों ने अंकित को दबोचकर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिकंदरा राजाराम थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूजा को गंभीर हालत में सीएचसी सिकंदरा भेजा, प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बस में उस पर देवर अंकित ने तेजाब से हमला किया। उसका पति जयपुर मे काम करता है तथा वहीं पर रह रहा है। उसके पांच साल की एक बेटी है। आरोपित देवर ने बताया कि छह साल पहले पूजा का विवाह उसके भाई के साथ हुआ था। तीन साल पहले उसने भाई से संबंध खत्म कर लिए, जिसके बाद उसके साथ ही कानपुर में रह रही थी। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में देवर से पूजा का विवाद सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें