बंधक बनाकर पीटने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Kanpur News - उरई। गोहन के ग्राम नावर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो लोगोंं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का...
उरई। गोहन के ग्राम नावर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो लोगोंं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी भी फरार हैं। तलाश की जा रही है। हालांकि घटना दो दिन पहले की है। नावर के रहने वाले लल्लूराम ने गांव के ही नरेश, मुन्नाबाबू पर खंभे से बंाधकर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जब उसने शिकायत करने की बात कही तो उसने जानमाल की धमकी भी दी। घटना के बाद से दहशत में आए पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।