नगर आयुक्त से अभद्रता पर तीसरे दिन भी नहीं लगी झाड़ू
कानपुर में ABVP कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से अभद्रता की, सफाई कर्मचारियों ने ठप किया काम, ABVP ने CM Yogi के पास मामला लेने की योजना बनाई।
कानपुर। नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का बीते मंगलवार को विवाद हो गया था। नगर आयुक्त से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की थी। इसे लेकर बुधवार को सफाई कर्मी और पार्षद नगर आयुक्त के पक्ष में खड़े हो गए। सफाई कर्मचारियों ने पूरे 110 वार्डों में हड़ताल कर दी। नगर निगम मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी यूनियन के हरीओम बाल्मीकि ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। कहा कि वह लोग अपमान सहन नहीं करेंगे, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक सफाई काम ठप रखेंगे। उधर, एबीवीपी ने इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास ले जाने का एलान किया है। हरीओम बाल्मीकि ने कहा कि तीसरे दिन भी शहर में कूड़ा उठान का काम ठप रखा गया है। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग आरपार की जंग छेड़ देंगे। वहीं, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री मनीष का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने कोई अभद्रता नगर आयुक्त से नहीं की है। नगर आयुक्त अपनी खामियों को छिपाने के लिए एक साजिश के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बदनाम कर रहे हैं। पार्षदों ने भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर नाराजगी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।