सीडीएस में चयनित अभय ने बढ़ाया मान
Kanpur News - सीडीएस में चयनित अभय ने बढ़ाया मान सीडीएस में चयनित अभय ने बढ़ाया मान सीडीएस में चयनित अभय ने बढ़ाया मान
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) में चयनित होकर अभय सिंह यादव ने शहर का मान बढ़ाया है। हरजेंदर नगर स्थित बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अभय सिंह ने 113वीं रैंक प्राप्त की है। अभय ने बताया कि बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था, जो सच हो गया है। अभय के पिता नरेंद्र सिंह यादव बिजनेसमैन हैं और मां दीपमाला सिंह शिक्षिका हैं। पुलिस में कार्यरत मामा केबी यादव को आदर्श मानने वाले अभय ने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई एचएएल विद्यालय से की है। दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से स्नातक करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।