Notification Icon

आप ने बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर किया प्रदर्शन

कानपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए हाउस टैक्स के खिलाफ कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:28 PM
share Share

कानपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा। महामंत्री मुसीर सिद्दीकी ने बताया कि जीआईएस सर्वे कराकर गृहकर में वृद्धि की गई है। इस प्रकार की वृद्धि कर पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी नगर निगम ने गृहकर में वृद्धि के बाद तीन वर्षों के बकाए की वसूली नहीं की जा रही है। बिना किसी की सुनवाई किए मनमाने तरीके से टैक्स को बढ़ाया गया है। इस दौरान अध्यक्ष अनुज शुक्ला और प्रवक्ता मदनलाल भाटिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें