घर से शराब बेच रहे कारोबारी को दबोचा

लॉकडाउन के दौरान जहां दवा, खाद्य सामग्री व सब्जी आदि को छोड़कर पूरी बाजार बंद चल रही है,वहीं झींझक में एक शराब कारोबारी अपने घर के पास गोदाम से शराब की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा था। सूचना पर मंगलवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 31 March 2020 10:47 PM
share Share

लॉकडाउन के दौरान जहां दवा, खाद्य सामग्री व सब्जी आदि को छोड़कर पूरी बाजार बंद चल रही है,वहीं झींझक में एक शराब कारोबारी अपने घर के पास गोदाम से शराब की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा था। सूचना पर मंगलवार देर शाम पुलिस ने छापा मारकर कारोबारी को दबोच लिया। पुलिस ने तीन पेटी व पांच पौए अंग्रेजी शराब भी बरामद कर ली। गोदाम के बाहर मिले तीन अन्य को भी हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। लॉकडाउन के दौरान झींझक कस्बे में पिछले कई दिन से शराब की धडल्ले से बिक्री हो रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर मंगलपुर शिव कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे में रहने वाले दीपचंद्र पोरवाल के घर के पास गोदाम में छापा मारा। वहां से पुलिस ने तीन पेटी बोदका रायल स्टेट व पांच पौआ यही शराब बरामद कर बिक्री कर रहे दीपचन्द्र को दबोच लिया। जबकि गोदाम के बाहर मिले तीन अन्य लोगों को भी खरीददार होने के संभावना के चलते पुलिस ने हिरासत में लेकर मौके से भागे लोगों की तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर मंगलपुर ने बताया कि पकड़ा गया दीप चन्द्र शराब ठेकेदार है। लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने के कारण वह घर के सामने गोदाम से शराब बिक्री कर रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हिरासत में लिए गए तीन अन्य के बारे में छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें