ओएलएक्स पर सस्ती स्कूटी ब्रिकी के नाम पर ठगे 71 हजार
ओएलएक्स पर सस्ते दाम पर स्कूटी बेचने के नाम पर साइबर ठग ने फुटपाथ दुकानदार को झांसे में लेकर करीब 71 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल और...
ओएलएक्स पर सस्ते दाम पर स्कूटी बेचने के नाम पर साइबर ठग ने फुटपाथ दुकानदार को झांसे में लेकर करीब 71 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल और बर्रा थाने में तहरीर दी है।
बर्रा विश्वबैंक जे सेक्टर निवासी विकास सविता ने बताया कि 30 जून को उसने ओएलएक्स पर दो साल पुरानी स्कूटी ब्रिकी का विज्ञापन देखा था, इसकी कीमत 25 हजार रुपए थी। दिए गए नंबर पर फोन मिलाने पर फोनकर्ता ने खुद को सैन्यकर्मी बताया और स्कूटी 21 हजार रुपए में देने की बात तय कर दी। अगले दिन किसी अन्य का फोन आया और उसने कहा कि स्कूटी डिलीवरी कराने के लिए पहले चार हजार फिर 3150 और फिर इसी तरह झांसे में लेते हुए 71150 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। घर पर गाड़ी डिलीवर न होने पर पीड़ित ने ठग के खिलाफ बर्रा थाने और साइबर सेल में तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।