तूफानी बारिश से 70 सब स्टेशन, 25 लाख लोग बिजली संकट से जूझे
तूफानी बारिश ने शनिवार को जमकर कहर बरपाया। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। 70 सब स्टेशन ठप हो गए। 25 लाख लोग संकट से जूझते रहे। जगह-जगह लाइनें टूट गईं। देर रात तक कई क्षेत्रों में अंधेरा...
तूफानी बारिश ने शनिवार को जमकर कहर बरपाया। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। 70 सब स्टेशन ठप हो गए। 25 लाख लोग संकट से जूझते रहे। जगह-जगह लाइनें टूट गईं। देर रात तक कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा रहा। केस्को का इंसुलेटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। देर रात तक लाइनों को ठीक करने का प्रयास होता रहा। केस्को एमडी के मुताबिक 33 केवी की मेन लाइनों को चालू कर दिया गया है।
कल्याणपुर सब स्टेशन की बिजली गुल होने से न्यू आवास विकास, कल्याणपुर, आवास विकास एक और सत्यम् विहार की बत्ती दोपहर तीन से लेकर शाम तक गुल रही। विकास नगर सब स्टेशन की बिजली गुल रही। सिंहपुर सब स्टेशन की बिजली गायब होने से इस्कॉन मंदिर, बनियापुर फीडर की बिजली गायब रही। अशोक नगर, शास्त्री नगर, काकादेव, देव नगर, जूही परमपुरवा और केशव नगर समेत कई इलाकों की बिजली बारिश के चलते देर रात तक गायब रही। विकास नगर का पावर ट्रांसफार्मर स्पार्किंग से ठप हो गया। इससे दोपहर तीन बजे से शाम तक करीब 50 हजार लोगों को समस्या झेलनी पड़ी। विकास नगर, मकड़ीखेड़ा समेत कई इलाकों में बिजली नहीं आई। दर्शनपुरवा सब स्टेशन की बिजली दोपहर से लेकर शाम तक गायब रही। 30 हजार लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।
पानी का रहा संकट
बिजली गुल होने से शाम को पानी का संकट गहरा गया। देर शाम तक बिजली गायब होने की वजह से न्यू आवास विकास, कल्याणपुर, आवास विकास एक और सत्यम् विहार समेत कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया। विकास नगर का पावर ट्रांसफार्मर गड़बड़ होने की वजह से बिजली गायब रही। इससे लोगों को शाम का पानी नहीं मिल सका। दर्शनपुरवा में शाम को पानी नहीं मिला।
सुबह से लेकर दोपहर तक दिक्कत
लाइन टूटने से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एल्गिन फीडर की बिजली गायब रही। केबिल जलने से बकरमंडी फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। सीसामऊ फीडर की बिजली भी पूरा दिन गुल रही। दालमंडी सब स्टेशन की बिजली सुबहसे लेकर दोपहर तक गायब रही। 50 हजार लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। शिवकटरा फीडर की बिजली पेड़ छंटाई की वजह से सुबह से बंद रही। रंजीत नगर की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गायब रही।
600 फैक्ट्रियों का उत्पादन रहा ठप
फजलगंजल औद्योगिक एरिया में अर्थ फॉल्ट आने की वजह से सुबह 10 बजे से एक बजे तक 600 फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप रहा। इसी तरह से गुमटी बाजार व कालपी रोड की बिजली भी सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। इससे उद्यमियों को दिक्कत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।