कोरोना से 5 और ने दम तोड़ा, 249 नए पॉजिटिव

कानपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को भी पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे मौतों का आंकड़ा 201 पर पहुंच गया। 249 नए संक्रमितों संग अब तक 5166 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। चिंता की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 1 Aug 2020 04:13 AM
share Share

कानपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को भी पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे मौतों का आंकड़ा 201 पर पहुंच गया। 249 नए संक्रमितों संग अब तक 5166 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। चिंता की बात यह है कि शहर में एक्टिव केस 2700 पार कर गए हैं।

सीएमओ के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आनंदपुरी निवासी पुरुष (61) की निमोनिया सेप्सिस, लिवर संक्रमण के कारण हैलट के न्यूरो कोविड अस्पताल में मौत हुई। यहीं साकेत नगर के पुरुष (90) की सॉरी, निमोनिया और सेप्सिस, सीताराम मोहाल के पुरुष (61) की सेप्टीसीमिया शॉक और नवाबगंज की महिला (68) की सॉरी, निमोनिया के चलते जान गई। मसवानपुर के पुरुष (62) की डायबिटीज, एआरडीएस और हाइपरटेंशन के चलते कांशीराम अस्पताल में मौत हुई।

कानपुर में कोरोना के मरीज 5200 के करीब

-जुलाई के महीने में कोरोना कानपुर में कहर बरपा रहा है। एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 5200 के करीब मरीजों की तादाद पहुंच गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हलकान है। शहर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचा जहां कोरोना न फैला हो। शुक्रवार को उर्सला अस्पताल के एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 2494 सैम्पल लिए। एंटीजन टेस्ट 1828 किए गए, जिसमें 135 पॉजिटिव पाए गए। 862 सर्विलांस टीमों ने 240 लोगों में से 214 के सैम्पल लक्षण के चलते लिए हैं।

यहां मिले नए पॉजिटिव

जूही, विकास नगर, शक्ति नगर, तिलक नगर, आनंद पुरी, बंगाली मोहाल, गोविन्द नगर, किदवई नगर, मसवानपुर, मीरपुर, नवाबगंज, पी रोड, रावतपुर, श्याम नगर, शिवकटरा, बाबूपुरवा, गांधीनगर, हर्ष नगर, अशोक नगर, गुजैनी, केशवपुरम, काकादेव, नवीन नगर, ग्वालटोली, लाजपत नगर, साकेत नगर, पशुपति नगर, लालबंगला, संत रविदास नगर, निराला नगर, यशोदा नगर, बेगमपुरवा, सिविल लाइंस, दामोदर नगर, हनुमंत विहार, पुलिस लाइन, शास्त्री नगर, बेनाझाबर, लक्ष्मीरतन कॉलोनी, आचार्य नगर, दबौली, योगेन्द्र विहार, रतनपुर, तिवारीपुर, हरजेन्दर नगर, केशव नगर, सफीपुर, आजाद नगर, आर्य नगर, जनकपुरी, कोपरगंज, अनवरगंज, फूलबाग, मेडिकल कॉलेज परिसर, गुलमोहर विहार, बर्रा-8, बर्रा विश्व बैंक, आवास विकास 3, फत्तेपुर, बसंत विहार, गीता नगर, कल्याणपुर, घाटमपुर, चकेरी, पनकी, जरौली, कैलाश विहार, कैन्ट, नौबस्ता, प्रेमनगर, रेलबाजार, राजीव नगर, शांति नगर और शारदा नगर।

51 लोग ठीक होकर घर गए

सीएमओ के अनुसार 51 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। हैलट से 6, रामा से 19, जाजमऊ बीमा अस्पताल से 4, जीटीबी से 5, कांशीराम से 11 और नारायणा से 6 मरीजों को घर भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें