कानपुर में कोरोना से 5 की मौत, 56 नए पॉजिटिव
कानपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। सोमवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 56 और पॉजिटिव सामने आए। कोरोना ग्राफ में भयंकर तेजी से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की हवाइयां उड़ गई हैं।...
कानपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। सोमवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 56 और पॉजिटिव सामने आए। कोरोना ग्राफ में भयंकर तेजी से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की हवाइयां उड़ गई हैं। हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है जो खतरनाक वायरस की चपेट में न आया हो। 23 मरीजों की रिपोर्ट प्राइवेट पैथोलॉजी से आई हैं। शहर में संक्रमण से मरने वाली की कुल संख्या 91 पहुंच गई है जबकि मरीजों का आंकड़ा 1836 जा पहुंचा है।
हैलट का न्यूरो कोविड हॉस्पिटल गंभीर मरीजों से फुल हो गया है। सोमवार को यहां भर्ती हरबंश मोहाल के 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। उसे कैंसर था और इसके बाद एआरडीएस की गिरफ्त में चला गया था। इसी तरह ग्वालटोली निवासी शुगर मरीज महिला (60) की एआरडीएस के बाद फेफड़ों के सिकुड़ने से मौत हो गई। कैनाल रोड निवासी (85) वर्षीय बुजुर्ग की आईएलआई और किडनी रोग के चलते मौत हुई जबकि श्रीनगर की रहने वाली महिला (60) की कोरोना के साथ सेप्टीसीमिया और सांस फूलने से जान चली गई। इसी के साथ ही सीसामऊ की महिला (60) की कोरोना संक्रमण के चलते एआरडीएस से मौत हो गई।
इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ल के मुताबिक शहर के हर इलाके से मरीज मिल रहे हैं। कैंट जाजमऊ से 1, वृंदावन सनिगवां रोड से 1, एलआईजी पनकी गंगागंज से 3, आवास विकास हंसपुरम से 1, फीलखाना से 1, परदेवनपुरवा लालबंगला से 1, सफीपुर रामादेवी से 2, नवाबगंज से 1, आनंद श्रवण रेजीडेंसी तिलक नगर से 1, तात्याटोपे नगर से 1, गुजैनी गांव से 1, बर्रा गांव से 2,गुजैनी और बर्रा से 1-1, कच्ची बस्ती गोविन्द नगर से 3, देवी सहाय नगर कल्याणपुर से 2, राजपूत नगर आदर्श विहार सुजानपुर से 2, डी ब्लॉक श्याम नगर से 2, आचार्य नगर से 2, लोकमन मोहाल से 2, विराट नगर, कर्नल गंज, हरबंश मोहाल, विजय नगर से 1-1, बसंत विहार से एक परिवार के 6, सीसामऊ से 1, बैंक ऑफ बड़ौदा विनोबा नगर से 1, ओरछी गांव से 1, प्रेम नगर से 1, के ब्लॉक किदवई नगर से 2, बसंत लाल का हाता रायपुरवा से 1, बी ब्लाक गोविन्द नगर से 1, जूही कॉलोनी से 1, राजीव पुरम राणा प्रताप नगर से 1, रतन लाल नगर से 1, कछियाना मोहाल से 1, कुली बाजार बादशाही नाका से 1, शिवराजपुर से 1 और फाई साहब का हाता से 1 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
23 मरीज डिस्चार्ज किए गए
कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते सोमवार को 23 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। डॉक्टरों ने सभी को 7 दिन घर में ही क्वारंटीन रहने के निर्देश के साथ ही फार्म भी भराया। सीएमओ के अनुसार, नारायणा से 8, हैलट से 8, एसपीएम से 1 और कांशीराम अस्पताल से 6 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
रिकॉर्ड 1018 सैंपल लिए गए
स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सोमवार को रिकॉर्ड 1018 सैंपल लिए। सर्विलांस टीम ने 526 सैम्पल लिए जबकि हॉटस्पॉट से रैंडम 27 सैंपल लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।