कानपुर में कोरोना से 45वीं मौत, 29 नए पॉजिटिव
कानपुर में कोरोना के कहर के बीच एक और की मौत हो गई जबकि 29 नए पॉजिटिव आ गए। इसी के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1101 हो गया है। हालात को संभालने के लिए...
कानपुर में कोरोना के कहर के बीच एक और की मौत हो गई जबकि 29 नए पॉजिटिव आ गए। इसी के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1101 हो गया है। हालात को संभालने के लिए सीएमओ की टीमों ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ताबड़तोड़ सैंपल जुटाए।
लखनपुर निवासी 56 वर्षीय शख्स कैंसर, डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित थे। उनका वजन भी अधिक था। पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें रैपिड रेस्पांस टीम ने हैलट में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर और डायबिटीज बढ़ने की वजह से फेफड़े में गंभीर कंजेशन से उनकी सांसें उखड़ गईं। वहीं, शहर के नए इलाकों में रोजाना केस मिल रहे। इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक पॉजिटिव केसों को देखते हुए स्वास्थ्य टीमों में इजाफा किया गया है। ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।
इन जगहों से मिले पॉजिटिव
ख्वाजीपुर, नेहरू नगर, फेथफुलगंज, बांसमंडी से एक-एक, एम ब्लॉक किदवईनगर से दो, गंगागंज पनका बहादुर नगर से एक, गणेश धाम एच-2 किदवई नगर से एक, एम ब्लॉक किदवई नगर से एक, मंगलादीप अपार्टमेंट स्वरूपनगर से एक, कानपुर सिटी हॉस्पिटल एक, लाजपत नगर से एक, स्वरूपनगर से दो, योग टॉवर सिविल लाइंस से एक, एनआरआई सिटी से एक, विष्णुपुरी से दो, गीतानगर से दो, गिलिस बाजार से एक, लालबंगला जेके कॉलोनी से एक, पुराना कानपुर से एक, कछियाना मोहाला से दो, रामबाग से तीन शामिल हैं।
392 नमूने लिए गए
स्वास्थ्य विभाग की 99 टीमों ने विभिन्न हॉटस्पॉट से नमूने एकत्र किए। शासन के निर्देशों के साथ रैंडम सैंपल भी जुटाए जा रहे हैं हालांकि पूल सैंपल शनिवार को नहीं लिए गए है। सीएमओ के मुताबिक गुजैनी, एमरॉल्ड गार्डेन स्वरूप नगर, मंगला विहार आदि इलाकों में टीमें घरों पर पहुंचीं। विजय नगर, साकेत नगर, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर, बिरहाना रोड, भीतरगांव, नौबस्ता, कैंट, ख्वाजीपुर, नेहरू नगर,फेथफुलगंज, बांसमंडी, गोविंद नगर, किदवई नगर,गंगागंज, लाजपतनगर, सिविल लाइंस, एनआरआई सिटी, गीता नगर, विष्णुपुरी, गिलिस बाजार, कछियाना, रामबाग, जेके कॉलोनी आदि इलाकों में भी टीमें सक्रिय रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।