न्यू कानपुर सिटी के लिए चौदह और काश्तकारों ने दी जमीन
कानपुर में न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए 41 काश्तकारों ने जमीन देने पर सहमति दी। केडीए ने 0.322073 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराने के बाद काश्तकारों को 2.79 करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा। अगले...
41 और काश्तकारों ने अगले चरण के लिए जमीन देने की दी सहमति केडीए ने बैनामा कराने वाले काश्तकारों को सौंपे 2.79 करोड़ रुपये
कानपुर, मुख्य संवाददाता।
मैनावती मार्ग और बैराज मंधना मार्ग पर प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए चौदह और काश्तकारों ने केडीए को जमीन दे दी है। केडीए ने 0.322073 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराने के बाद सर्किल रेट का चार यानी 2.79 करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट काश्तकारों को सौंप दिया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया और तेज करने का निर्देश दिया है।
केडीए के भूमि बैंक अनुभाग एवं न्यू कानपुर सिटी के नोडल अधिकारी ओएसडी डॉ. रवि प्रतास सिंह ने काश्तकारों में कपिल, सुमित, मनीष कुमार, प्रेमा देवी, राजेश कुमार, रेखा गुप्ता, अम्बिका प्रसाद, राधा देवी, शिव किशोर, अमित एवं ज्ञान प्रकाश को केडीए में बैंक ड्राफ्ट सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगले चरण के लिए 41 और काश्तकारों ने भी जमीन बेचने पर सहमति जता दी है। इनकी जमीन का कुल रकबा 3.1 हेक्टेयर है जिनके प्रतिकर की धनराशि 22 करोड़ होगी। केडीए के पक्ष में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। परियोजना के अन्तर्गत आने वाली ग्राम समाज की भूमि का रकबा लगभग 8.50 हेक्टेयर है जिसके पुर्नग्रहण की कार्यवाही भी जिलाधिकारी के माध्मम से कराने की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गयी है। दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी भूमि एवं अध्याप्ति के यहां असहमत काश्तकारों के संबंध में अधिग्रहण की कार्यवाही भी समानांतर रूप से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।