Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुर40 mohallas 39 lightning flames complaints by tweeting

40 मोहल्लों की गुल रही बिजली, ट्वीट कर कीं शिकायतें

बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 40 मोहल्लों की बिजली गुल रही। करीब पांच लाख लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ग्रहण की वजह से घरों में मौजूद लोग बिना बिजली के परेशान हुए। रात में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 21 June 2020 02:51 PM
share Share

बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 40 मोहल्लों की बिजली गुल रही। करीब पांच लाख लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ग्रहण की वजह से घरों में मौजूद लोग बिना बिजली के परेशान हुए। रात में भी बिजली आती-जाती रही।

लाइन बदलने के लिए सुबह से ही फजलगंज सब स्टेशन के 11केवी रेलवे सिक लाइन फीडर की बिजली गायब रही। ट्रांसफार्मर की सफाई होने के चलते दोपहर से ही जरौली फीडर की बिजली गायब रही। केबिल फॉल्ट होने से शिवकटरा की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गुल रही। बजरिया सुरसा मंदिर फीडर की बिजली दोपहर में गायब रही। रात एक बजे जरीबचौकी से बिजली जाने से लोगों को दिक्कत हुई। नानकारी की बिजली दोपहर से गायब रही। चमनगंज सब स्टेशन की बिजली चार घंटे से ज्यादा गुल रही। श्याम नगर बी ब्लॉक की बिजली दोपहर में गायब रही। बर्रा गुंजन विहार की बिजली भी कई बार आती-जाती रही। बिठूर व सिंहपुर की बिजली सुबह से ही कई घंटे तक गायब रही। जूही बारादेवी की बिजली कई घंटे तक सुबह और दोपहर गायब रही। विष्णुपुरी और पुराना कानपुर की बिजली सुबह नौ बजे से ही गुल हो गई। हंसपुरम् और आवास विकास में कई-कई बार बिजली जाने से लोगों बेहाल रहे। कई बार शिकायत की। सिविल लाइंस बाबा घाट और गुप्तार घाट की बिजली सुबह से ही गुल रही।

बिजली जाने का सहीं जवाब नहीं मिला

केस्को के ट्वीट एकाउंटर पर दिनभर शहरवासियों ने बिजली संकट बयां किया। इसके बावजूद उनको सहीं जानकारी नहीं मिल सकी। ज्यादातर शिकायतों में 45 मिनट में बिजली आने का दावा किया गया। फिर भी बिजली नहीं आ सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें