कानपुर में कोरोना से 3 और मरे, 30 नए मरीज
Kanpur News - कानपुर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को महिला समेत तीन और की जान चली गई। इसके साथ ही 30 नए लोगों को संक्रमण हुआ है। अब तक जिले में 1415 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 62 लोग...
कानपुर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को महिला समेत तीन और की जान चली गई। इसके साथ ही 30 नए लोगों को संक्रमण हुआ है। अब तक जिले में 1415 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 62 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। सिविल लाइंस इलाके में 11 लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। सीएमओ के मुताबिक संक्रमित लोगों में दो लोग अन्य जनपदों से थे इसलिए कुल संख्या से उन्हें कम कर दिया गया।
सोमवार को नेहरूनगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई जो बुखार, कफ, सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज हैलट में चल रहा था। एक्यूट रेस्पाइरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से उन्हें बचाया नहीं जा सका। दूसरी मौत ओल्ड हैलट कैम्पस निवासी 62 वर्षीय महिला की हुई है, जो डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित थीं। उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था। लखनऊ में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। तीसरी मौत हरबंश मोहाल के दानाखोरी इलाके में हुई। 47 वर्षीय अधेड़ को सांस की दिक्कत थी। एक्यूट रेस्पाइरेटरी डिस्ट्रेस इन्फेक्शन से वे पीड़ित थे। उधर, सिविल लाइंस में सबसे अधिक पॉजिटिव नौ रोगी मिले हैं। जो गैलेक्सी अपार्टमेंट और आनंद एक्लेव से हैं। तीन दिन पूर्व इन दोनों अपार्टमेंट में दो केस रिपोर्ट हुए थे। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक अधिकतर पॉजिटिव हाट स्पॉट क्षेत्रों के हैं वैसे नए इलाकों में भी संक्रमण मिलने लगा है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 150 टीमों ने प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी है।
इन इलाकों में मिले नए पॉजिटिव रोगी
सिविल लाइंस से 11 जिसमें एक परमट भी शामिल है। गोविंदनगर से एक,आनंद नगर से एक, साकेत नगर से एक, गांधी नगर, अशोक नगर से एक, सब्जी मंडी बादशाहीनाका से एक, पटेल नगर, हरजिंदर नगर, स्वरूप नगर से एक-एक, कैंट से एक, फ्रेंडस कॉलोनी रामादेवी, लखनपुर, कल्याणपुर, हालसी रोड, मथुरी मोहाल, हरबंश मोहाल, पुराना कानपुर से एक-एक व जूही से दो शामिल है।
पूल सैम्पल फिर बढाए गए
कांटैक्ट ट्रेसिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बार फिर पूल सैम्पल बढ़ दिए गए हैं। सोमवार को 244 पूल सैम्पल लिए गए हैं जिनसे लगभग 1000 लोगों के बीच संक्रमण का पता चल सकेगा। कुल 637 सैम्पल लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।