औरैया हादसाः 29 जिंदगियों का गुनहगार ट्राला चालक गिरफ्तार
औरैया हादसे के लिए जिम्मेदार ट्राला चालक को पुलिस ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी जमानत कराने की फिराक में कचहरी पहुंचा था। 16 मई को हुए दर्दनाक हादसे में 29 प्रवासी श्रमिकों की मौत...
औरैया हादसे के लिए जिम्मेदार ट्राला चालक को पुलिस ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी जमानत कराने की फिराक में कचहरी पहुंचा था। 16 मई को हुए दर्दनाक हादसे में 29 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी। औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली गांव के पास हाईवे पर स्थित ढाबे पर 16 मई की रात ट्राला ने खड़ी डीसीएम में टक्कर मार दी थी। हादसे में 25 श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान चार और लोगों ने दम तोड़ दिया।
एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्राला व डीसीएम दोनों भाड़ा वाहन थे। दोनों के चालक गैरकानूनी तरीके से श्रमिकों को ले जा रहे थे। घटना के बाद ट्राला व डीसीएम के चालकों व उनके मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक निवासी जालौन प्रताप सिंह को सैफई में भर्ती कराया गया था जबकि ट्राला चालक हादसे के बाद फरार हो गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही थी।
एएसपी के अनुसार मौजी का बास, पिपरौली, थाना रामगढ़ अलवर, राजस्थान निवासी ट्राला चालक अख्तर खान कचहरी के बाहर चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। वह जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया था। पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड, पहचान पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं।
नींद आने से हुआ हादसा
ट्राला चालक अख्तर खान ने बताया कि वह अलवर रिको इंडस्ट्रियल कंपनी का मार्बल डस्ट लेकर पटना जा रहा था। पैसे की लालच में उसने डस्ट के ऊपर काफी लोगों को बैठा लिया था। रास्ते में अचानक उसे नींद आ जाने से ट्राला हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गया। उसने बताया कि हादसे में उसे भी गंभीर चोटें आई थीं। वह किसी तरह केबिन से निकलकर एक वाहन चालक की मदद लेकर भाग गया था। पुलिस उसके घर पर लगातार दबिश दे रही थी, इस दबाव में वह जमानत के सिलसिले में औरैया के एक अधिवक्ता से मिलने आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।