Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुर25 thousand blown out of the account by bluffing the Prime Minister 39 s beneficiary scheme

प्रधानमंत्री की लाभार्थी योजना का झांसा देकर खाते से उड़ाए 25 हजार

प्रधानमंत्री की लाभार्थी योजनाओं के तहत खाते में रकम भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने गुजैनी की युवती को झांसे में लेकर बैंक खाते से 25497 रुपए उड़ा दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर युवती की मां ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 14 May 2020 10:28 PM
share Share

प्रधानमंत्री की लाभार्थी योजनाओं के तहत खाते में रकम भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने गुजैनी की युवती को झांसे में लेकर बैंक खाते से 25497 रुपए उड़ा दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर युवती की मां ने गोविंदनगर थाने में तहरीर दी।

गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी सरोज वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम वह कुछ सामान लेने गई थीं। घर पर बेटी थी। इसी बीच बेटी के मोबाइल पर एक फोन आया। फोनकर्ता ने बेटी से प्रधानमंत्री की लाभार्थी योजनाओं के तहत खाते में रुपए आने की बात कही और बैंक डिटेल मांग ली। इसके कुछ देर बाद ही खाते से चार बार में 25,497 रुपए निकल गए। मोबाइल पर जब मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि फोन पर दोबारा कॉल करने पर फोनकर्ता ने कहा कि गलती से रकम ट्रांसफर हो गई है। वह पुलिस से शिकायत न करें। रुपए वापस हो जाएंगे, लेकिन रकम वापस खाते में नहीं लौटी तब पीड़िता ने बुधवार को गोविंदनगर थाने में तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें