बारिश से 25 सब स्टेशन ठप, 15 लाख की बिजली गुल
तेज बारिश से शनिवार को शहर में फिर बिजली संकट खड़ा हो गया। 25 सब स्टेशन ठप होने से 15 लाख लोगों की बिजली गुल हो गई। फॉल्टों की झड़ी लग गई। कई जगह पर लाइनें टूट गईं। बारिश बंद होते ही बिजली आनी शुरू...
तेज बारिश से शनिवार को शहर में फिर बिजली संकट खड़ा हो गया। 25 सब स्टेशन ठप होने से 15 लाख लोगों की बिजली गुल हो गई। फॉल्टों की झड़ी लग गई। कई जगह पर लाइनें टूट गईं। बारिश बंद होते ही बिजली आनी शुरू हो गई। कई फॉल्ट देर शाम तक ठीक हो सके। ट्रांसफॉर्मर की केबिल में फॉल्ट से मकबरे की लाइट दोपहर में घंटों बंद रही।
सीसामऊ फीडर की बिजली फॉल्ट से दोपहर 12 बजे से कई घंटे तक गायब रही। अजीतगंज फीडर की बिजली ट्रॉली में फॉल्ट होने से सुबह सात बजे से ही गुल हो गई। 11केवी स्वर्ण जयंती फीडर की बिजली लाइन टूटने से गुल रही। रिंग रोड सब स्टेशन की बिजली लाइन टूटने से दोपहर में कई घंटे तक गुल रही। शास्त्री नगर और डबल पुलिया की बिजली लाइन टूटने से दोपहर तीन बजे से शाम तक गायब रही।
विकास नगर फीडर की बिजली आईसुलेटर पंचर होने की वजह से पांच बजे से रात तक गुल रही। बारिश से बिरहाना रोड, पटकापुर, राम नरायण बाजार की बिजली गुल रही। कल्याणपुर, काकादेव और गुरुदेव पैलेस की बिजली भी कई घंटे तक नहीं रही।
बारिश के चलते साउथ सिटी में दिक्कत रही। नौबस्ता से बाबूपुरवा आने वाली लाइन में फॉल्ट हो गया। इससे नौबस्ता व बाबूपुरवा की बिजली गुल रही। दोपहर में बारादेवी, जूही परमपुरवा, बसंती नगर और गोविंद नगर की बिजली भी गायब रही। देर रात तक बर्रा और पशुपति नगर की लाइट ट्रिपिंग के चलते आती-जाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।