Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुर23 sub-stations remain closed 8 lakh people got upset

23 सब स्टेशन बंद रहे, 8 लाख लोग हुए परेशान

उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को 23 सब स्टेशनों के फीडरों में फाल्ट हुआ। इससे इन फीडरों की सप्लाई दो से छह घंटे बंद रही। सुबह चमनगंज, रायपुरवा और कृष्णानगर इलाकों की बिजली गुल हुई तो यहां के लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 22 July 2020 03:34 AM
share Share

उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को 23 सब स्टेशनों के फीडरों में फाल्ट हुआ। इससे इन फीडरों की सप्लाई दो से छह घंटे बंद रही। सुबह चमनगंज, रायपुरवा और कृष्णानगर इलाकों की बिजली गुल हुई तो यहां के लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। कहीं का केबिल बॉक्स फटने तो कहीं केबिल जलने से लगभग आठ लाख उपभोक्ता परेशान हुए।

एलटी लाइन के पोल लगाने के लिए विश्व बैंक बर्रा, गुजैनी सब स्टेशन के बर्रा गांव फीडर की बिजली सप्लाई दिन में एक से चार बजे के बीच बंद रही। सर्वोदयनगर के पांडुनगर फीडर में 12 से 4 बजे के बीच चार बार ट्रिपिंग हुई। इससे इलाकाई लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। दर्शनपुरवा उपकेंद्र के ओम नगर फीडर की बिजली एबीसी लाइन बदलने के लिए शाम को चार बजे बंद कर दी। इससे दर्शनपुरवा और संतनगर इलाकों में देरशाम तक अंधेरा छाया रहा। दहेलीसुजानपुर के कोयला नगर सबस्टेशन में गंगापुर फीडर की बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की वजह से बंद की गई थी। दिन में एक से शाम चार बजे तक लोग परेशान रहे।

नौबस्ता से हैरिसगंज फीडर को आने वाली सप्लाई का केबिल बॉक्स फट गया। इससे दिन में तीन बजे से इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई। केस्को इंजीनियरों ने बताया कि देर रात तक सप्लाई नार्मल हो सकती है। पेड़ों की छंटाई की वजह से शास्त्रीनगर के सेंटर पार्क फीडर में शटडाउन लिया गया। इसकी वजह से सेंटर पार्क, कालीमठिया इलाके में बिजली सप्लाई दिन में दस से एक बजे तक बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें