Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुर19 Farmers Agree to Sell Land for New Kanpur City Development

न्यू कानपुर सिटी : 19 और काश्तकारों ने जमीन बेचने की दी सहमति

कानपुर, मुख्य संवाददाता। मैनावती मार्ग पर प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी के लिए 19 और

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 30 Sep 2024 02:09 AM
share Share

कानपुर, मुख्य संवाददाता। मैनावती मार्ग पर प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी के लिए 19 और काश्तकारों ने अपनी जमीन केडीए को बेचने पर लिखित सहमति दे दी है। इसके साथ ही दो हेक्टेयर जमीन और इस योजना को मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इस योजना को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

रविवार को केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम सिंहपुर स्थित केडीए ग्रीन्स कार्यालय पहुंची। वहां लगे कैंप में सिंहपुर कछार, संभरपुर, गंगपुर चबदा और हिन्दूपुर के काश्तकार आए थे। ओएसडी ने सभी को जमीन बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। केडीए की तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा, रामनाथ, अमीन संतोष कुमार, रामलाल और मनोज कुशवाहा ने 19 लोगों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराए। ओएसडी ने यह भी बताया कि 23 काश्तकारों द्वारा सहमति के आधार पर लगभग 4 हेक्टेयर की जमीन के लिए 40 करोड़ रुपये का चेक और डिमांड ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। अब रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने अपील की कि जो लोग केडीए को जमीन बेचना चाहते हैं वे किसी भी कार्य दिवस पर भूमि बैंक अनुभाग में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें