कानपुर में कोरोना से 17 वीं मौत, 18 और पॉजिटिव
Kanpur News - कोरोना का कहर सोमवार को भी जारी रहा। शहर में वायरस की चपेट में आकर एक और मौत हो गई, वहीं 18 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 554 पहुंच गई है। चार दिन से लगातार हो...
कोरोना का कहर सोमवार को भी जारी रहा। शहर में वायरस की चपेट में आकर एक और मौत हो गई, वहीं 18 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 554 पहुंच गई है। चार दिन से लगातार हो रही मौत की वजह से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मरीजों को आइसोलेशन अस्पताल में शिफ्ट कराया है।
बाबपुरवा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को महाराजपुर से लावारिस हालत में भर्ती कराया गया था। बाद में उसके वारिस मिल गए थे। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। सीने में जकड़न और निमोनिया बढ़ने से मौत हो गई। इसके साथ ही पॉजिटिव आए दो मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती थे। सोमवार को संक्रमित लोगों में इटावा बाजार, लक्ष्मीपुरवा, मीरपुर कैंट से गर्भवती महिला, बर्रा-2 निवासी मौजूदा समय में रहने दबौली दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली कैंसर रोगी जिनकी रिपोर्ट लखनऊ से पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अनवरगंज, जूही और सूटरगंज से एक-एक रोगी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देर रात मेडिकल कॉलेज से दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसमे सात लक्ष्मीपुरवा, एक पलरा गांव बिधनू, एक कैंट अस्पताल और एक सी ब्लॉक किदवईनगर का है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 21 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इस बीच दोनों प्राइवेट अस्पतालों को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। बताया जा रहा है कि निराला नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज पॉजिटिव आया था। हालांकि देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीज ट्रांसफर करने को लेकर नोकझोंक होती रही। अस्पताल संचालक ने कहा कि वह खुद मरीज का इलाज करेंगे। तीमारदार भी रैपिड रेस्पांस टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुए।
रिकॉर्ड 161 टीमें 9466 हजार घरों तक पहुंचीं
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों की संख्या बढ़ दी है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों से अलग भी रैंडम तरीके से टीम घर घर पहुंच रही है। सोमवार को लगभग 9466 हजार घरों तक टीमें पहुंचीं। जिन इलाकों में फोकस रहा है उनमें रमईपुर, पोखरपुर, सुजातगंज, पुरबिया मोहाल, राममोहन हाता, धोबी मोहाल, शिवाला बाजार, नारियल बाजार, आवास विकास वन, खटिकाना, किदवई नगर, बिल्हौर, चीतामऊ और ककवन आदि इलाकों में गई है। सीएमओ के मुताबिक अभी टीमें और बढ़ाई जाएंगी। रैपिड टीमों को हॉटस्पॉट से ग्रीन हुए जोनों में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 446 लोगों सैम्पल लिए हैं इनमें हॉटस्पॉट क्षेत्रों के सैंपल अधिक है। साथ ही 31 लोगों को क्वारंटीन से मुक्त किया गया है। क्वारंटीन सेंटरों से मुक्त होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमओ के मुताबिक जिसके नमूने लिए जा रहे हैं उसे क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।