झूठा निकला 15 लाख की चोरी की मामला
चकेरी में आरओ व्यापारी जितेंद्र सिंह के घर 15 लाख की चोरी का मामला झूठा निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रात भर कोई संदिग्ध नहीं दिखा। जितेंद्र ने आरोप लगाया था कि चार लोग घर में...
चकेरी, संवाददाता। लाल बंगला में आरओ व्यापारी के घर 15 लाख की चोरी मामले में पुलिस की जांच में मामला झूठा निकला। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। घर में रात से तड़के तक कोई आता-जाता नहीं दिखा। मामले में एफआर लगा दी है। जांच जारी है। मूलरूप से रायबरेली के लालगंज मधुरपुर निवासी आरओ व्यापारी जितेंद्र सिंह बंगला बाजार स्थित नई सब्जी मंडी में किराए के मकान में पत्नी रूबी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। उनके साथ उनकी 15 वर्षीय भतीजी रिचा भी यहां रहकर पढ़ाई करती हैं। जितेंद्र का आरोप था कि पांच अक्तूबर को देर रात एक युवक ने भाभी कहकर दरवाजा खुलवाया। फिर चार लोग जबरन घर में घुस आए और सभी को नशीला स्प्रे सुंघा दिया था। चोर घर से 50 हजार रुपये और जेवरात समेत 15 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि घटनास्थल से चंद दूरी पर स्थित गोपाल के मकान में लगे चारों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गये। रात 12 से सुबह चार बजे तक की फुटेज में कोई भी संदिग्ध आता-जाता नजर नहीं आया। साक्ष्य संकलन के दौरान मुकदमा झूठा पाया गया जिसके चलते मुकदमे में एफआर लगा दी गई है। व्यापारी के परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।