क्विज प्रतियोगिता में निधि व मानसी बनीं विजेता
Kanpur News - कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में डा. एसआर रंगनाथन की 132वीं जन्मतिथि को पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में डा. एसआर रंगनाथन की 132वीं जन्मतिथि को पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के रूप में मनाया गया। शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर वंशिका, भावना, वीर, गीतिका ने रंगनाथन के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बीलिब की निधि मिश्रा और एमलिब की मानसी गौतम विजेता रहीं। संचालन स्मिता गुप्ता ने किया। इस मौके पर श्वेता पांडेय, डा. रवि शुक्ला, दीपमाला निगम आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।