Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur News11 CSJM University Swimmers Qualify for All India University Swimming Championship in Chennai

आल इंडिया यूनिवर्सिटी में हिस्सा लेंगे सीएसजेएमयू के 11 तैराक

Kanpur News - कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 11 तैराकों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी स्विमिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर तक चेन्नई में होगी। खिलाड़ियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 1 Dec 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के 11 तैराकों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी स्विमिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतियोगिता चेन्नई के एसआरएम विश्वविद्यालय में 25 से 28 दिसंबर के बीच होगी। इन खिलाड़ियों का चयन 28 से 30 नवंबर के बीच भुवनेश्वर में हुई नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया है। आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए शीर्ष 16 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों के साथ शारीरिक शिक्षा विभाग के खेल सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. सरवन यादव, स्विमिंग पूल प्रभारी निमिषा कुशवाहा, मुख्य कोच तेजेंद्र वीर शर्मा और लाइफगार्ड रोहित निषाद को बधाई दी। इसके अलावा कानपुर जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव प्रकाश अवस्थी और आईआईटी के खेल अधिकारी व स्विमिंग कोच विवेक राव वादी ने भी टीम को बधाई दी।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

-आदित्य कांत वेदांती (मिक्स्ड, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), अनुज कुमार (मिक्स्ड, चार गुना सौ मीटर मेडले, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), स्नेहा निषाद (चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल, मिक्स्ड), शिवांगी राजभर (मिक्स्ड, चार गुना सौ मीटर मेडले, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बैकस्ट्रोक), आदित्य शुक्ला (चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), आयुषी पांडे (मिक्स्ड, चार गुना सौ मीटर मेडले, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), अमित (चार गुना सौ मीटर मेडले, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), अजय (चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल), उमेश निषाद (चार गुना सौ मीटर मेडले), सानिया दानिश सिद्दीकी (चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई) और आदित्य पाठक (मिक्स्ड, चार गुना सौ मीटर मेडले, चार गुना सौ मीटर फ्रीस्टाइल)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें