वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद सुरक्षित हुए 1088 कर्मी
Kanpur News - कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना पर नियंत्रण के लिए हो रहे वैक्सीनेशन...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना पर नियंत्रण के लिए हो रहे वैक्सीनेशन के क्रम में शुक्रवार को 1188 कर्मियों को दूसरे डोज का टीका करण हुआ। दूसरा टीका लगने के बाद डाक्टर व कर्मी खुद को सुरक्षित मानकर उत्साह से लबरेज दिखे। इस बार भी 92 कर्मी दूसरे डोज का टीका लगवाने नहीं पहुंच सके। जबकि छूटे बीस कर्मियों ने अस्पतालों में पहुंचकर पहला टीका लगवाया।
जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी अकबरपुर, पुखरायां शिवली, देवीपुर, सिकंदरा, रसूलाबाद, हवासपुर व गजनेर में शुक्रवार को 16 बूथों पर पहले टीकाकरण करा चुके1180 डाक्टरों व कर्मियों को दूसरे डोज का वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए सुबह दस बजे से ही सभी टीमें ड्यूटी पर पहुंच गई थीं, लेकिन लाभार्थियों के देर से आने के कारण 10.30 बजे के बाद ही टीकाकरण शुरू हो सका। शाम तक टीकाकरण स्थलों पर पहुंचे 1088 कर्मियों ने दूसरे डोज का वैक्सीनेशन कराया। जबकि टीकाकरण से छूटे 20 कर्मी भी इन अस्पतालों में पहुंचे। इस पर उनका सत्यापन करने के बाद टीका लगवाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेंद्र जतारया ने बताया कि शुक्रवार को 93.9 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।