मुझसे शादी नहीं हुई तो खून के आंसू रुला दूंगा...सिरफिरे प्रेमी ने लड़की के घर वालों को दी धमकी, फिर खुद को मार लिया चाकू
कानपुर जिले के फीलखाना थानाक्षेत्र में युवक पर एक तरफा प्रेम इस कदर हावी हुआ कि शादी से इनकार पर आरोपित ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। बेटे को घायल देखकर युवक की मां युवती के घर रिश्ते की बात लेकर पहुंच गई। इनकार पर आरोपित ने युवती को परिवार संग मार देने की धमकी दी।
कहते हैं एक तरफा प्यार में इंसान इस कदर पागल हो जाता है कि वह कुछ भी कर बैठता है। यूपी के कानपुर से भी कुछ ऐसा ही केस सामने आया है। यहां के रहने वाले एक परिवार को धमकी मिली। धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक है। उसने परिवार को धमकी दी है कि अगर उसकी बेटी की शादी उसके साथ नहीं हुई तो खून के आंसू रुला दूंगा। कहीं और शादी की तो उसे उठा ले जाऊंगा, लेकिन किसी दूसरे की नहीं होने दूंगा। सिरफिरे ने इतना कहने के बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मिलकर शिकायत की है।
पूरा मामला फीलखाना थानाक्षेत्र का है। यहां का रहने वाला व्यक्ति ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी बेटी का आरोप है कि इलाके का शिवम कश्यप परेशान कर रहा है। इंटर की परीक्षा देकर घर लौटते समय आरोपित ने उसे टक्कर मार दी और एक लव लैटर दिया। इंटर में 82 परसेंट अंक लाने वाली युवती को शोहदे के आतंक के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पीड़ित परिवार ने बताया कि एक दिन आरोपी शिवम घर में घुस आया। नशे में धुत शिवम ने धमकी देते हुए कहा अगर उसकी बेटी की शादी उससे नहीं कराई तो उसे उठा ले जाएगा, लेकिन किसी और की उसे नहीं होने देगा। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी शिवम को कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माना।
धमकी देने के बाद शिवम ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया और फिर भाग गया। बेटे को घायल देखकर युवक की मां युवती के घर रिश्ते की बात लेकर पहुंच गई। इनकार पर आरोपित ने युवती को परिवार संग मार देने की धमकी दी। पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस पर प्रकरण में गंभीर आरोप लग रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक जब वह शिकायत करने पहुंची तो पुलिसकर्मी ने कह दिया कि शादी कर लो खुश रहो। डीसीपी ईस्ट ने एडीसीपी को जांच सौंपी है। एडीसीपी के मुताबिक पीड़िता के कोर्ट के समक्ष बयान कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।