Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kanpur mayor pramila pandey gets upset after seeing encroachment nearby temple opened old temple worship heavy force

‘शर्म नहीं आती’, कब्‍जा देख बिफरीं महापौर; भारी फोर्स की मौजूदगी में खुलवाया बंद मंदिर

  • कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय लगातार एक्‍शन मोड में हैं। महापौर का बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है। रविवार सुबह महापौर डिप्टी पड़ाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची। उनके साथ दो कंपनी पीएसी और पांच थानों की फोर्स भी मौजूद रही।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरSun, 29 Dec 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

Kanpur Temple News: यूपी के कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय लगातार एक्‍शन मोड में हैं। महापौर का बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है। रविवार सुबह महापौर डिप्टी पड़ाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची। बवाल और हंगामे की सूचना पर उनके साथ दो कंपनी पीएसी और पांच थानों की फोर्स भी मौजूद रही। महापौर सबसे पहले एक हिन्दू घर में दाखिल हुईं। वहां देखा कि मंदिर के आसपास कब्जा किया था। बिफरते हुए परिवार को डपटा बोलीं शर्म नहीं आती है। इसके बाद मंदिर के अंदर गईं और पूजा अर्चना की।

महापौर ने कहा कि शहर में सभी बंद मंदिरों को खोला जाएगा और इनमें पूजन भी किया जाएगा। महापौर का यह तीसरा अभियान है। इससे पहले 19 दिसंबर, 23 दिसंबर को भी मंदिरों से कब्जा हटवाया था। लगातार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जा रहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में महापौर ने सर्वे कराकर 124 मंदिरों को चिह्नित किया है।

kanpur police

मंदिरों कब्जा किया है तो खुद छोड़ दें: महापौर

महापौर ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि अवैध कब्जे अपने से छोड़ दें तो ठीक नहीं तो हमें गिराना पड़ेगा। डिप्टी पड़ाव स्थित मंदिर पर पहुंची महापौर ने कहा कि यहां पर भी कब्जा है। उन्‍होंने अधिकारियों को मंदिर की फोटो करवाकर साफ सुथरा कराने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं अवैध कब्‍जा है उसे हटाया जाएगा।

रोज एक घंटे चलेगा अभियान

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कानुपर में बंद मंदिरों को लेकर रोज एक घंटा अभियान चलेगा। किसी भी धर्म का कोई मंदिर हो, अगर वो छोड़ गए तो उसे वैसा ही रहने दें ताकि आने वाली पीढ़ी को आगे न जूझना पड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें