चालक ने साथियों संग सवारी से लूटी नगदी
Kannauj News - सौरिख के नगला मुडिय़न गांव का एक युवक आंखों की दवाई लेने छिबरामऊ जा रहा था। टेंपो चालक ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर 4 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस में...

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगला मुडिय़न गांव का एक युवक मंगलवार को आंखों की दवाई लेने टेंपो से छिबरामऊ जा रहा था। सरदापुर गांव के आगे पेट्रोल पंप के पास सूनसान जगह में ले जाकर जेब में रखी नगदी लूट ली। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खडिऩी चौकी क्षेत्र के नगला मुडिय़न गांव निवासी करन सिंह पुत्र मशाल सिंह मंगलवार को आंखों की दवाई लेने छिबरामऊ जा रहा था। वह सौरिख के सकरावा तिराहे से टेंपो पर सवार हुआ था। जैसे ही सरदापुर गांव के आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। आरोप है कि तभी टेंपो चालक ने टेंपो को अल्हादादपुर गांव जाने वाले रोड पर मोड़ लिया, और आगे सुनसान जगह पर ले गया। वहां पहले से ही दो अन्य लोग मौजूद थे। चालक ने साथियों के साथ मिलकर उसकी जेब में रखे 4 हजार रुपये की नकदी लूट ली। पीडि़त द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। गुरुवार को पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।