साहब! मर्जी से शादी की, पापा ने दबाव के लिए दर्ज कराया केस
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। करीब एक सप्ताह पहले प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती घर
तालग्राम, संवाददाता। करीब एक सप्ताह पहले प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती घर से प्रेमी के साथ चली गई। युवती के परिजनों को जानकारी होने पर युवती के प्रेमी व उसके भाई और चाचा के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना के बाद युवती थाना पहुंच गई और बोली साहब! मर्जी से शादी की है। मेरी ससुराल वालों को परेशान न किया जाए। पापा ने दबाव बनाने के लिए पति और उसके परिवारी जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
आठ जनवरी की सुबह थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती घर से प्रेमी के साथ चली गई। युवती के परिजनों को जानकारी होने पर थाना पहुंचकर थाना सौरिख के बेहटा रामपुर निवासी सुरजीत कुमार व भाई अश्वनी, चाचा प्रदीप कुमार के विरुद्ध बेटी को शादी झांसा देकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके दो दिन बाद युवती थाने पहुंच गई। जानकारी होने पर युवती के परिजन भी थाने आ गए। युवती ने अपने दर्ज कराए बयान में बताया कि वह बालिग है। अपनी मर्जी से शादी की है। उसकी ससुराल वालों को बिना वजह परेशान न किया जाए। पापा ने दबाव बनाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। केस के विवेचक उप निरीक्षक कामता प्रसाद पाल ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर युवती प्रेमी को सुपुर्द कर दी गई। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से आर्य समाज और कोर्ट से शादी की है। न्यायालय के आदेशानुसार युवती को प्रेमी भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।