Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजYogi Army has given membership of the organization to new workers

योगी सेना ने नए कार्यकर्ताओं को दिलाई संगठन की सदस्यता

योगी सेना ने नए कार्यकर्ताओं को दिलाई संगठन की सदस्यताफोटो: 23: योगी सेना के पदाधिकारियों ने नए कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल कियाकन्नौज निज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 14 Feb 2021 11:23 PM
share Share

कन्नौज निज संवाददाता

योगी सेना ने संगठन को विस्तार देते हुए कई नए कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाते हुए उन्हें शामिल किया है। रविवार को शहर के होली मोहल्ला स्थित नवकार्यालय में नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। सभी को संगठन की सदस्यता दिलाई गई।

कार्य्रकम के दौरान मुख्य अतिथि योगी सेना प्रमुख पवन पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश ललाइया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगी सेना के जिला अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ने नव कार्यकर्ताओं को सदस्यता दी। पवन पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत में इस समय तमाम कट्टरपंथीयों की ओर से हिन्दू धर्म को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकुओं से वार कर उसकी हत्या पर नाराजगी जताई गई। जिला अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन युवा हिंदुत्व रक्षा के लिए अपने योगदान जिम्मेदारी का मूलमंत्र दिया। युवाओं से अपील की कि योगी सेना का प्रत्येक कार्यकर्ता नगर में घर-घर जाकर सभी को जागरूक करेंगे आगामी कार्यक्रम कान्यकुब्ज युवा संवाद की रूपरेखा भी बनाई गई।

चार मार्च को होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस योगी सेना के तत्वावधान में मनाया जाएगा।

इस दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सैनिकों को व रिंकू शर्मा को दो मिनट मौन रख के श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में योगी सेना युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विराट दुबे, अमित वाल्मीकि, नव सदस्य में आलोक शंखवार, अंकित प्रजापति, आशीष यादव, कर्ण कुशवाहा, पंचम सैनी, अभिषेक बाथम, प्रियांशु यादव कन्हैया, विपुल विशाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें