नोटिस मिलने के बाद पंचायतों में शुरू हो गया कार्य

विकास खंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य पिछले काफी समय ठप पड़ा हुआ था। समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी होने पर संबंधित पंचायतों के 11 सचिवों को नोटिस जारी किए थे। कार्रवाई होने के बाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 31 Aug 2020 06:55 PM
share Share

विकास खंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य पिछले काफी समय ठप पड़ा हुआ था। समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी होने पर संबंधित पंचायतों के 11 सचिवों को नोटिस जारी किए थे। कार्रवाई होने के बाद से अब पंचायतों में कार्य फिर से शुरू करा दिया गया है।

खंड विकास अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पिछले दिनों हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अकबरपुर, खानपुर चौबे, औराई, धरनीधरपुर नगरिया, हमीरपुर, जयसिंहपुर, खुड़ावा, मुडि़या, लोकपुर, मदारपुर, मेरापुर गढि़या, नंदलालपुर, सरायगूजरमल, सिंहपुर आदि पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस मिलने के बाद से अब सभी पंचायतों में कार्य शुरू करा दिया गया है। साथ ही विकास कार्य कराने के लिए सचिवों द्वारा डिमांड भी उपलब्ध कराई गई है। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी सचिव द्वारा कार्य के प्रति रुचि नहीं ली गई और लापरवाही बरती गई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें