Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsWoman hanged her life maiden accused of murder

महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Kannauj News - महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप- मायके वालों ने काटा हंगामा, ससुराल पक्ष मौके से फरार- सीओ व फॉरेंसिक टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 15 May 2021 10:43 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख। संवाददाता

थाना क्षेत्र के विरईपुर्वा गांव में शनिवार को महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सीओ व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के बिरईपुर्वा निवासी अरविंद कुमार वर्मा उर्फ पतरौल की पत्नी सुनीता देवी (35) ने शनिवार को कमरे को बंद कर पंखे के हुक में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय पति दवाई लेने गया था। उसकी 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी व बेटा मंगली (8) गोविंद (5) घर पर मौजूद थे। पति जैसे ही घर वापस आया और फांसी पर लटकरही पत्नी को देखा, तो आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। लेकिन तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे थाना ठठिया के ग्राम बगवां निवासी मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।

बवाल बढ़ते देख पति मौके से रफूचक्कर हो गया। सूचना पर पहुंचे सीओ शिव कुमार थापा व प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराते हुए आवश्यक वस्तुओं को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पुत्री लक्ष्मी के मुताबिक शुक्रवार शाम को अरविंद की चचेरे भाई मुलायम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तभी से मृतका तनाव में थी। सीओ ने मृतका की बेटी से पूछताछ की। मृतका की शादी वर्ष 2008 में अरविंद के साथ हुई थी । मां की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें