वकीलों पर अत्याचार नहीं करेंगे सहन: देवेन्द्र भदौरिया
वकीलों पर अत्याचार नहीं करेंगे सहन: देवेन्द्र भदौरिया- तहसील बार एसोसिएशन ने बैठक कर जताई नाराजगी- तहसीलदार का प्रस्ताव सौंप जताया विरोधफोटो 28ः...
तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद
प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर बढ़ रहे हमले व उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर यूपी बार कांउसिल के आवाहन पर शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कामकाज का बहिष्कार किया। बैठक कर इन घटनाओं पर रोष जताया। बाद में एक प्रस्ताव तहसीलदार को सौंपा।
बार एसोसिएशन की एक बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया ने कहा कि पिछले दिनों से लगातार अधिवक्ताओं पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। मामला चाहे महोबा का हो अथवा मेरठ का हो। इससे अधिवक्ताओं में असुरक्षा की भावना पनप रही है। इन घटनाओं में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ढील दे रही है। पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के मामले सहन नहीं होंगे। प्रदेश भर का अधिवक्ता एकजुट होकर विरोध करेगा। बैठक को संरक्षक परमानन्द तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, नीरज त्रिपाठी, कमलेश पाल, अतुल शर्मा व संजीव तिवारी सहित कई अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। बाद में कामकाज का बहिष्कार करते हुए एक प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार अनिल कुमार सरोज को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।