19 हेक्टेयर में होगी गेहूं की फसल, किसानों को मिलेगा बीज : प्रमुख सचिव
तालग्राम के अमोलर में रबी सीजन में 19 हेक्टेयर पर गेहूं की फसल उगाई जाएगी। प्रमुख सचिव रविंद्र ने कृषि प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि समय पर बोआई की जाए। मिट्टी सुधार के लिए जिप्सम का...
तालग्राम, संवाददाता। अमोलर स्थित प्रक्षेत्र पर रबी सीजन में 19 हेक्टेयर पर गेहूं की फसल की जाएगी। इसमें डीबी डब्ल्यू 127 डीबी डब्ल्यू 187 व एचडी 3226 प्रजातियां उगाई जाएंगी। इसे उत्पादित बीज को किसानों के लिए बिक्री किया जाएगा। यह बात प्रमुख सचिव रवींद्र ने कही। शनिवार को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र ने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र अमोलर का औचक निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव द्वारा खरीफ सीजन में उगाई गई धान की फसल की पैदावार की जानकारी ली। रबी सीजन में गेहूं व जौं की बोआई की स्थिति जायजा लिया। प्रमुख सचिव द्वारा वर्ष 2024-25 का क्षेत्र का प्लान देखा और निर्देश दिए कि समय से गेहूं की बोआई की जाए। कृषि क्षेत्र की नवीन तकनीकों का प्रयोग प्रक्षेत्र पर किया जाए। फार्म की मिट्टी उसरीली होने के कारण उत्पादन कम प्राप्त होता। मिट्टी का सुधार जिप्सम का प्रयोग करके किया जाए। फार्म पर उपलब्ध यंत्रों का प्रयोग दक्षता पूर्वक किया जाए। जिससे फार्म की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। यदि फार्म पर नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का प्रयोग किया जा रहा है तो उसका रिकार्ड अलग से रखा जाए। निरीक्षण के समय संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर अशोक तिवारी, उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी हरेंद्र तिवारी, फार्म अधीक्षक शशांक राजपूत उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।