दतिया के पीठाधीश्वर का तिर्वा में हुआ जगह-जगह स्वागत
Kannauj News - कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउण्ड मैदान में 1008 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दतिया पीठ के पीठाधीश्वर संत रामदास महाराज का तिर्वा में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने...
तिर्वा, संवाददाता। कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउण्ड मैदान में शुरू हो रहे 1008 कुण्डीय महायज्ञ को लेकर दतिया पीठ के पीठाधीश्वर संत रामदास महाराज का तिर्वा में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। उन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। श्रद्धालुओं ने पीठाधीश्वर को भरोसा दिलाया कि तिर्वा से बड़ी तादात में श्रद्धालु महायज्ञ में शामिल होंगे। कन्नौज में शुरू हो रहे महायज्ञ को लेकर दतिया में स्थित मां पीताम्बरा देवी धाम के पीठाधीश्वर संत रामदास महाराज तिर्वा में श्रद्धालुओं को महायज्ञ में शामिल होने का निमत्रंण देने के लिए आए थे। उनका ठठिया रोड चौराहे पर भाजपा नेता व परशुराम सेवा संस्था से जुड़े मोनू द्विवेदी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला स्टेट बैंक के सामने रूका। यहां नवदुर्गा सेवा समिति के महासचिव प्रभात वर्मा ने अपने साथियों के साथ उनका अभिनन्दन किया। उन्हे मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद उनका काफिला गांधी चैक चैराहे पर पहुंचा। यहां पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता ने पीठाधीश्वर का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वह रामजानकी ठाकुर द्वारा में पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं को होने जा रहे महायज्ञ के लिए निमंत्रण दिया। कहा कि भारी संख्या में तिर्वा के लोग महायज्ञ में शामिल हो। इस मौके पर रामजानकारी ठाकुर द्वारा के पुजारी मुकेशानन्द, राजेश गुप्ता, रामऔतार मनवसिया, महेश पाण्डेय, गोविन्द गुप्ता, राजेश गोल्डी, राजेन्द्र गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।