गेस्ट हाउस में जनातियों के बीच हुई मारपीट
Kannauj News - छिबरामऊ में एक गेस्ट हाउस में शादी के दौरान डीजे पर गाने को लेकर वधू पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में दुल्हन की बहन घायल हो गई और उसे आगरा ले जाना पड़ा। दुल्हन के पिता ने 15-20 अज्ञात लोगों...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में देर रात डीजे पर बज रहे गाने को लेकर वधू पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए। गालीगलौज के साथ उनमें जमकर लात-घूसे चले। मारपीट में दुल्हन की बहन घायल हो गई। उसे इलाज के लिए आगरा ले जाया गया। इस मामले में दुल्हन के पिता ने 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव निवासी श्याम सुंदर की बेटी की बारात कमालगंज थाना क्षेत्र के ककरैया गांव से आई थी। शादी का कार्यक्रम नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित गोविंद भवन गेस्ट हाउस में चल रहा था। देर रात बारात आ चुकी थी और द्वारचार की तैयारियां चल रही थीं। उसी समय डीजे पर गाना-बजाने को लेकर वधू पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि गालीगलौज के साथ उनमें लात-घूसे चलने लगे। जिससे वहां कोहराम मच गया। मारपीट में दुल्हन की बहन गोल्डी घायल हो गई। उसकी हालत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए परिजन आगरा ले गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं। दुल्हन के पिता ने इस मामले में 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।