कनेक्शन तो हो गए, घरों में नहीं पहुंच रहा पानी
Kannauj News - छिबरामऊ के ग्राम पंचायत मिघौली में पेयजल संकट बना हुआ है। जलजीवन मिशन के तहत ओवरहैड टैंक और पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन कई महीनों से ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। पाइपलाइन में लीकेज के...

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिघौली में एक लंबे अरसे से पेयजल संकट बना हुआ है। पेयजल आपूर्ति के लिए जलजीवन मिशन के तहत ओवरहैड टैंक के साथ पाइप लाइन बिछवाकर घर-घर कनेक्शन दिए गए थे। हालत यह है कि अभी तक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि पाइपलाइन कई जगह लीकेज हो चुकी है। ऐसे में गर्मी के चलते लोगों का पानी की किल्लत पेश आने लगी है। लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिघौली काफी बड़ी है। यहां जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराकर पाइप लाइन बिछवाई गई थी।
इसके साथ ही हर घर में कनेक्शन देकर पानी की टोटी लगवाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि कई महीने हो गए, अभी तक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पाइप लाइन कई जगह से लीकेज है। पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या गांव में बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।