नहीं उठ रहा कूड़ा,दुर्गंध से फैल रही बीमारियां
Kannauj News - - पुरानी तहसील मार्ग पर प्रताप भवन के निकट कई दिनों से डम्प पड़ा कूड़ाफोटो 22 पुरानी तहसील मार्ग पर लगा कूड़ा का ढेरतिर्वा, संवाददाता।कस्बे में पुरानी तह
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में पुरानी तहसील मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा पड़े कूड़े को नहीं उठाया जा रहा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी नगर पंचायत के सफाई कर्मी डम्प कूड़े को नहीं उठा रहे हैं। जिससे दुर्गंध भी फैल रही है। पुरानी तहसील मार्ग पर कुछ महीनों से प्रताप भवन के निकट नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कूड़े को डम्प किया जा रहा है। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा घरों के कूड़े को यहां डाला जाता है। अभी तक सफाई कर्मी कूड़े को उठा ले जाते थे। पिछले एक पखवारे से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। दुर्गानगर मोहल्ले के सभासद सतेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होने कई बार नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन से कूड़े को उठाने की शिकायत की है। इसके बावजूद भी सफाई कर्मी कूड़े को नहीं उठा रहे हैं। फैल रही दुर्गंध से आसपास के लोग बीमार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।