Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViral Videos Expose Negligence at ITI Kannauj Students Watching Movies in Class

आईटीआई मे पढ़ाई की जगह मूवी और गाने सुन रहे छात्र

Kannauj News - कन्नौज के राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें छात्र कक्षा में टीवी पर मूवी और गाने देख रहे हैं। इस दौरान शिक्षक कक्षा में मौजूद नहीं हैं। यह वीडियो संस्थान के शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 15 Dec 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज के दो वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो मे कक्षा मे लगे टीवी स्क्रीन पर दो छात्र गाने चला रहे हैं। जबकि दूसरे वीडियों मे एक छात्र टीवी मे मूवी चला रहा है। वहीं कक्षा मे और भी छात्र बैग लेकर बैठे हैं। हालाँकि आपका अपना हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है। बेहरिन गांव मे स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज (आईटीआई) इन दिनों शोसल मीडिया पर छाया हुआ है। कालेज की कक्षा के दो वीडियो शोसल साइटो पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो मे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज की कक्षा मे पढाई के लिए लगाए गए टीवी मे छात्र मूवी देख रहे हैं। जबकि अध्यापक कक्षा मे नहीं है। वीडियो मे एक छात्र मूवी को चला रहा है। वहीं दूसरे वीडियो मे दो छात्र कक्षा की टीवी मे फिल्म और गाने चला रहे हैं। इस दौरान कक्षा मे और भी छात्र अपने अपने बैग लेकर बैठ हुए हैं। इस वायरल वीडियो से राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें